Bangladesh plane crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बच्चे स्कूल से बाहर निकलकर भागते दिखे. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई और अब भी राहत कार्य जारी है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेशी वायुसेना का F-7 ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में क्रैश हो गया. यह विमान सीधे माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया. घटना के बाद इलाके में तेज धमाका और भारी धुएं का गुबार देखा गया. आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. चश्मदीदों के अनुसार हादसे के वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद थे, जो डर के मारे दौड़ते हुए बाहर निकल गए.
STORY | Bangladesh Air Force training jet crashes into school in Dhaka, killing 1
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
READ: https://t.co/0mRkyDtUVQ pic.twitter.com/K1NF2Pnamw
घटना के तुरंत बाद सेना, पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया. विमान में आग लगने की भी खबर है, जिसे काबू में करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
टेकऑफ के 24 मिनट बाद स्कूल से टकरा गया विमान, मच गया हड़कंप
F-7 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने ढाका एयरपोर्ट से दोपहर 1.06 बजे उड़ान भरी थी. महज 24 मिनट बाद यह क्रैश हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान माइलस्टोन स्कूल की इमारत से टकराया और धमाके के साथ आग का गुबार उठ गया. हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को घटना की पुष्टि की है.
चीन में बना है यह हाई-स्पीड फाइटर, 2120 किमी प्रति घंटे है रफ्तार
F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने बनाया है. यह आमतौर पर सिंगल सीटर होता है, लेकिन कुछ वर्जन में दो सीटें भी होती हैं. इसकी अधिकतम स्पीड मैक 2.02 यानी करीब 2120 किमी प्रति घंटे की है. यह बांग्लादेश एयरफोर्स की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होता है.
बांग्लादेश में पहले भी हुआ है F-7 विमान हादसा, पायलट की गई थी जान
F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट इससे पहले भी बांग्लादेश में हादसे का शिकार हो चुका है. 8 अप्रैल 2008 को तंगाइल जिले में एक F-7 विमान क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में पायलट मोर्शेद हसन ने आखिरी वक्त पर इजेक्शन किया था, लेकिन पैराशूट में तकनीकी खराबी के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई