Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने मनेर में रोड शो के दौरान राजद के स्थानीय विधायक भाई बीरेंद्र पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने सीधे नाम का उल्लेख नहीं किया और अपने संबोधन में उन्हें ‘बैलवा’ कहकर संबोधित किया. तेज प्रताप ने कहा कि ‘बैलवा ने हमें संगठन से बाहर करवा दिया’, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकता.
पहले भी रहे निशाने पर
तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘बैलवा बेलगाम घूम रहा है, जनता को इसे नाथने का काम करना चाहिए.’ उन्होंने कृष्ण भगवान और कालिया नाग की कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि मनेर की जनता भी इसी तरह ‘बैलवा’ को नाथेगी. कुछ समय पहले जब भाई बीरेंद्र और मनेर के एक पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया था, तब भी तेज प्रताप यादव ने उनकी आलोचना की थी.
इसे भी पढ़ें-रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?
सोशल मीडिया पर कार्टून शेयर किया था
तेज प्रताप ने अपने पुराने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या राजद पार्टी भाई बीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी, जिन्होंने कथित तौर पर SC-ST समाज के खिलाफ टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करनेवालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं.” तेज प्रताप ने संविधान और आचरण का महत्व भी याद दिलाया.
इसे भी पढ़ें-
गिरफ्तारी पर अब पीएम, सीएम और मंत्रियों की नहीं बचेगी कुर्सी!, संसद में पेश होगा नया विधेयक
महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा