Badlapur Encounter Case: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण करने का आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. बताया जाता है कि आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग रहा था. पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की थी.
Badlapur Case: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में मासूम बच्चियों से शोषण करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे की मौत एनकाउंटर में हो गई है. सोमवार को पुलिस की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग करते हुए भाग रहा था. पुलिस टीम पर कोई राउंड फायरिंग भी थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें अक्षय शिंदे को गोली लग गयी. ठाणे पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बता दें, स्कूल के शौचालय में 12 अगस्त को दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया था.
रिवॉल्वर छीनकर चला दी थी गोली
बदलापुर पुलिस ने अक्षय शिंदे को दो स्कूली बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पुलिस की गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची तो आरोपी शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और एक सहायक पुलिस निरीक्षक पर गोली चला दी. जवाबी गोलीबारी में शिंदे घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.