Baba Siddiqui shot dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सिद्दीकी के बेटे के दफ्तर के पास ही इस घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बाबा को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी.
Baba Siddiqui shot dead: बाबा सिद्दीकी राजनीति में जानी-मानी शख्सियत हैं. मुंबई में बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर बाबा पर 3 गोलियां चलाई गयी. NCP नेता बाबा सिद्दीकी को एक गोली उनके सीने पर लगी, जबकि दो पेट में लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे. फायरिंग के वक्त वे अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे. तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले. तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था. बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए थे. एनसीपी नेता के निधन की खबर मिलते ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें से एक यूपी, तो दूसरा हरियाणा का है. तीसरा आरोपी फरार है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. पहले सिद्दीकी कांग्रेस से जुड़े रहे लेकिन बीते फरवरी में पार्टी छोड़ दी और अजीत पवार की NCP में शामिल हो गए थे. जबकि, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अगस्त में कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था. वे साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए और साल 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के तौर पर भी कार्य किया था.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े मामले को लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है.
बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड पैठ इस कदर थी कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच पांच साल पुरानी दुश्मनी को खत्म करायी थी. साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों दुश्मन बन गए थे. दोनों ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया था. 2013 में बाबा सिद्दीकी ने दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था. इस पार्टी में दोनों ने गले मिलकर दुश्मनी खत्म की थी यहां शाहरुख-सलमान लंबे समय बाद एक-दूसरे के सामने आए थे.