क्राइम

Baba Siddique Murder: सलमान खान से करीबी की बाबा सिद्दिकी को चुकानी पड़ी कीमत? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, शूटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published by
By HelloCities24
Share

Baba Siddique Murder: सलमान-शाहरूख के बीच पांच साल पुरानी दुश्मनी को खत्म कराने वाले एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार शाम तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इसमें दो हमलाव पकड़े गए, तो तीसरा फरार हो गया. वहीं, अब उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाबा सिद्दीकी पर छह से सात राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उन्हें पेट और सीने पर गोली लगी. उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की मानें तो उनपर हमला तब हुआ, जब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस से निकलकर अपनी कार में बैठकर जा रहे थे.

अब उनकी मौत को लेकर नया अपडेट आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है. सवाल यह है कि आखिर बाबा सिद्दीकी की हत्या किस वजह से की गई. क्या बाबा सिद्दीकी को सलमान खान के करीबी होने की कीमत को चुकानी पड़ी?

जानें, पुलिस को शूटर्स ने क्या बताया?

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ते दिख रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है. इनमें से एक शूटर का नाम गुरमेल सिंह है, जो हरियाणा का रहना वाला है. वहीं दूसरा शूटर धर्मराज कश्यप यूपी से है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से तालुक रखते हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिखा- जो भी सलमान की हेल्प करेगा…

बाबा सिद्दीकी की मौत के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हाथ होने की बात सामने आ रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर का फेसबुक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा है. पोस्ट में लिखा गया है कि, ओ३म् जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को में धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो. सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया…

आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.- HelloCities24 इस तरह के वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

‘जो भी सलमान खान की हेल्प करेगा…’

पोस्ट में आगे लिखा हुआ है, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. पोस्ट के आखिरी में लिखा है, जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू. साथ ही हैशटैग बिश्नोई ग्रुप, अनमोल बिश्नोई का इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बीच लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज