Shibu Soren Shradh Karm Updates : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का नेमरा गांव में श्राद्ध कर्म जारी है. उनके पैतृक गांव में हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव भी नेमरा पहुंचे और उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ झारखंड नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक युग पुरुष रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय राजनीति में एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्हें सभी लोग ‘गुरुजी’ कहकर सम्मान देते हैं और वह हैं शिबू सोरेन.
राजधानी रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर हो रहे इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता और गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन का निधन हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ था.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
श्राद्ध कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है. नेमरा में कंट्रोल रूम बनाया गया है और पूरे इलाके में 10 आईपीएस अधिकारी, 60 डीएसपी, 65 इंस्पेक्टर और करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा प्रशासनिक कर्मचारी और स्वयंसेवक लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
आदिवासी रीति-रिवाजों से होगा श्राद्ध कर्म
श्राद्ध कर्म की तैयारियां आदिवासी परंपराओं के अनुसार की जा रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच अगस्त से ही गांव में मौजूद हैं और उन्होंने अधिकारियों को परिवहन, स्वच्छता, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं और आवास जैसी सुविधाओं पर लगातार समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है. तीन बड़े पार्किंग स्थल और जैव शौचालय बनाए गए हैं. साथ ही आगंतुकों की सुविधा के लिए विश्राम गृह और विशेष पैदल मार्ग भी तैयार किए गए हैं.
श्रद्धांजलि के साथ स्मृति प्रदर्शनी
गांव में तीन विशाल पंडालों में भोजन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. वहीं शिबू सोरेन के जीवन और उनके राजनीतिक योगदान को याद करते हुए एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. इसमें उनकी दुर्लभ तस्वीरें, ऐतिहासिक दस्तावेज और आदिवासी कल्याण में किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होकर गुरुजी को अंतिम विदाई देंगे.
इसे भी पढ़ें-शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
इसे भी पढ़ें-‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द
इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर
इसे भी पढ़ें-PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े