Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा बागी 4 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आई. फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा. इसकी सीधी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक फिल्म द बंगाल फाइल्स से रही. सोशल मीडिया पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई कर दर्शकों को खुश किया.
पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और संजय दत्त की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, A सर्टिफिकेट के बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड 17.15 करोड़ की कमाई की. भारत में नेट कलेक्शन 12 करोड़ रहा, वहीं विदेशों से 3 करोड़ की कमाई हुई. कुल भारत में ग्रॉस कमाई 14.15 करोड़ रही.
ओपनिंग के रिकॉर्ड में बागी 4 का स्थान
बागी 4 ने टाइगर श्रॉफ के करियर में शानदार शुरुआत की. यह उनकी पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. इसने बागी (11.94 करोड़) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (12.06 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
टाइगर श्रॉफ की टॉप ओपनिंग फिल्मों की सूची
वॉर (2019): 53.35 करोड़
बागी 2 (2018): 25.10 करोड़
बागी 3 (2020): 17.50 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां (2024): 16.07 करोड़
बागी 4 (2025): 13.20 करोड़
फिल्म का मिजाज और स्टार कास्ट
बागी 4 में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का संतुलित मिश्रण है. दर्शक टाइगर श्रॉफ के दमदार स्टंट और संजय दत्त के खतरनाक अंदाज का आनंद ले सकते हैं. फिल्म में हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. बागी सीरीज हमेशा से ही दर्शकों को हाई-एड्रेनालाईन एक्शन का अनुभव देती रही है.
इसे भी पढ़ें-
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित
आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट