Surya Tilak Ram Mandir : अयोध्या में रामनवमी पर राम मंदिर में आज रविवार 6 अप्रैल को राम लला का अभिषेक सूर्य किरणों से हुआ. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरी भव्यता से राम मंदिर सजा है. दर्शनार्थियों के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन-कीर्तन हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे रामलला के माथे पर सूर्य तिलक किया गया. इसकी जानकारी Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पहले ही दे दी थी. 20-30 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था की है.
श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव किया गया है. गर्मी से बचाव के लिए जल का छिड़काव यहां प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रामलला की हुई विशेष आरती
अयोध्या में आज रामनवमी के मौके पर रामलला का दुग्धाभिषेक हुआ. इसके बाद सूर्य किरणों ने रामलला का सूर्य तिलक किया. साथ ही रामलला के प्रकाट्य की आरती भी की गई. श्रद्धालुओं की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ी रही.
क्या होता है सूर्य तिलक?
सूर्य तिलक धार्मिक और प्रतीकात्मक परंपरा है. पौराणिक कथाओं में इसका उल्लेख है. इसके अनुसार, त्रेता युग में जन्में भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे. यही वजह है कि उन्हें सूर्य तिलक दिए जाने की परंपरा चली आ रही है. इस दौरान सूर्य देव स्वयं भगवान राम के मस्तक पर सूर्य का तिलक करते नजर आते हैं. इसे भगवान श्रीराम के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें
- सदन की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने विधेयक को दी चुनौती
- भागलपुर डीएम ने सबौर में खुद से हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा
- आयुष्मान भारत घाेटाले से जुड़े मामले में ईडी की रेड, रांची के कई इलाकों में छापा
- बिहार में इस जगह पर नहीं चलेगी दलाली, लगेंगे CCTV और रखी जायेगी विशेष नजर
- बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
लाइव प्रसारण
पहले भगवान का पाठ हुआ, सुंदरकांड का पाठ किया गया और फिर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर किया गया. साथ ही अयोध्या समेत कई शहरों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर इसका लाइव प्रसारण किया गया है.
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर प्रभु का सूर्यतिलक
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
Surya Tilak of Prabhu on the pious occasion of Shri Ram Navami pic.twitter.com/UCaweKHT7h
रामनवमी को देखते हुए मंदिर में दर्शन के टाइम में भी बदलाव किया गया है. शेड्यूल की बात करें तो रामनवमी के दिन रामलला की सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी. बता दें कि रामलला का तिलक करने की तैयारी में कुछ वैज्ञानिक भी जुटे हुए थे. इसलिए राममंदिर में उपकरण भी लगाए गए थे. बता दें कि बीते साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर में यह दूसरी बार सूर्याभिषेक हुआ है.
यूपी के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि (शनिवार) से राज्य के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार दोपहर से शुरू हुए अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ की गई.
जय श्री राम!
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 17, 2025
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर मे श्री राम नवमी का उत्सव चैत्र शुक्ल नवमी, विक्रमी संवत् २०८१ तदानुसार 6 अप्रैल २०२५ को अद्भुत दिव्यता एवं गरिमामयी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी संलग्न है।
Jai Shri Ram!
The festival of Shri Ram Navami at Shri Ram… pic.twitter.com/dfmDhsEGVb