28.1 C
Delhi
Friday, September 19, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव सरयू नदी में पलटी, तेज बहाव की चपेट में आयी युवती, तलाश जारी

- Advertisement -

Ayodhya Today News: धार्मिक नगरी अयोध्या में शुक्रवार (2 अगस्त) को सरयू नदी में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव अचानक पलट गई. इस हादसे में 9 लोग शिकार हो गए, जिनमें एक 22 वर्षीय युवती है. वह तेज बहाव की चपेट में आकर पानी में बह गई है. युवती तलाश सरयू नदी में जारी है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. 

Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव सरयू नदी में पलटी, तेज बहाव की चपेट में आयी युवती, तलाश जारी Ayodhya News 03
सरयू नदी

Ayodhya News: अयोध्या में सरयू नदी में श्रद्धालुओं को घुमा रही में सोनभद्र के पांच लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया जबकि, एक अभी भी लापता है. नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू नदी में गिर गए. कड़ी मशक्कत से साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को रेस्क्यू किया. तो वहीं एक 22 साल की लड़की लापता है. जल पुलिस एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की तलाश कर रहे हैं.

दर्शन करने आए थे पांच लोग, युवती लापता  

यह हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है. सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था. जिसके बाद परिवा आरती स्थल से नाव पर सवार होकर निकला और नाव पलट गयी. हादसे के वक्त वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि सोनभद्र से पांच लोग आरती और दर्शन के लिए आए थे. पर्यटकों को घुमाने वाली नाव में बैठकर वह नदी में नौका विहार कर रहे थे. इसी बीच सरयू में अचानक दो प्राइवेट नाव आपस में टकरा गईं. दो नाव में टक्कर के बाद एक नाव पलट गई. इस घटना में खंबे से टकराने के बाद नाव तुरंत पलट गई और सभी नदी की चपेट में आ गए.  इस घटना के बाद नदी के किनारे अफरा-तफरी मच गई. गोताखोरों की मदद से सभी डूबे हुए लोगों को तलाश किया गया है, जिसमें से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक युवती लापता है, जिसकी तलाश जारी है. 

जानें क्यो बोले अयोध्या के एसएसपी ?

अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर ने बताया, “सरयू नदी में जहां प्राइवेट नाविक नाव चलाते हैं, वहां दो नावें आपस में टकरा गईं जिस वजह से एक नाव नदी में पलट गई. नाव में नाविक के अतिरिक्त 9 यात्री सवार थे. SDRF और जल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 8 यात्री और नाविक को रेस्क्यू कर लिया गया है. एक अन्य महिला यात्री की तलाश जारी है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
0kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें