कारोबारी पर अटैक
Attack on Businessman: बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. नशीली दवा के विरोध में कारोबारी के सीने में गोली मार दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Attack on Businessman: बिहार के सुपौल जिले में एक कारोबारी को नशीली दवा का विरोध करना महंगा पड़ा गया. बदमाश ने उनके सीने में गोली दाग दी है. घटना रविवार 23 मार्च 2025 को सुबह करीब आठ बजे घटी है, जब सुखपुर वार्ड 13 के अरविंद उर्फ पप्पू सिंह दुकान खोलने घर से आए थे. इसी क्रम में गांव का ही एक युवक उनपर गोली चला दी. यानी, सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर में दवा कारोबारी को बदमाश ने गोली मार दी. दवा कारोबारी को गोली लगने पर उनको आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.
जख्मी दवा कारोबारी पप्पू सिंह के पुत्र बंटी सिंह के अनुसार उसका पापा सुबह दुकान खोलने के लिए आए थे. करीब आठ बजे अचानक रंजीत उर्फ टिंकू वहां आ धमका और पापा को गोली मारकर फरार हो गया. सुबह में वारदात होने से सुखपुर के लोग काफी दहशत में हैं और व्यापारी खौफजदा हैं. दवा कारोबारी के बहनोई मनोज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके साले पर गोली चलाने वाला रंजीत उर्फ टिंकू ने उसके साले की बाइक में भी आग लगा दी थी. हालांकि स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामला को रफा-दफा कर दिया गया था.
लोगों का कहना था कि पप्पू सिंह नशे के कारोबार का विरोध करते हैं. यह बात आरोपी युवक को नागवार गुजरने लगी और उसने उसे गोली मार दी. ग्रामीणों की माने तो व्यापक पैमाने पर इलाके में नशे का कारोबार हो रहा है. इसका नेटवर्क काफी दूर-दूर तक है, लेकिन पुलिस की पहुंच इसे काफी दूर है.