Attack On Police: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं. इसी बीच गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार पाठक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. मामला विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार तड़के का है, जब टीम को गुप्त सूचना पर छापेमारी के लिए भेजा गया था.
छापेमारी के दौरान हिंसक हमला
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े चार बजे उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि यूपी से शराब की बड़ी खेप गोपालगंज लाई जा रही है. बलथरी चेकपोस्ट से टीम रवाना होकर पीछा कर रही थी कि तभी सिपाया कॉलेज के पास अपराधियों ने अचानक घेरकर हमला बोल दिया. तस्करों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से जवानों को निशाना बनाया. इस दौरान अभिषेक कुमार पाठक के सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड
पुलिस की कार्रवाई और आगे की रणनीति
हमले के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इसे शराब माफियाओं की संगठित चुनौती करार देते हुए पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-
कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे
श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि