Kazan Attack Video : रूस के कजान में तीन ऊंची इमारतों पर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कजान शहर पर हमला कुल 8 मानवरहित विमान (यूएवी) से किया गया.
Kazan Attack Video : रूस के कजान में 9/11 की तरह हमला हुआ है. हमले का वीडियो भी सामने आया है.यह एक चौकाने वाली घटना है. जहां ड्रोन की तरह दिखने वाली चीज से हमला किया गया. ड्रोन हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में हाई राइज इमारत में टकराता ड्रोन नजर आ रहा है. यहां हुए ड्रोन हमले के बाद इमारतों में मौजूद लोगों को तुरंत रेस्क्यू किया गया.
खबरों की मानें तो यूक्रेन की ओर से हमले का दावा किया गया है. इसके बाद कजान हवाई अड्डे ने अस्थायी रूप से उड़ानों के लैंडिंग और उड़ान को रोक दिया है. यानी, कजान के एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर हमले का असर पड़ा है.
कजान रूस की राजधानी मास्को से करीब 720 किमी दूर स्थित है. कजान रूस के तातारस्तान प्रांत की राजधानी है. यहां हुए ड्रोन हमले के बाद इमारतों में मौजूद लोगों को तुरंत रेस्क्यू किया गया. फिलहाल अभी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, 8 ड्रोन हमले हुए हैं.
बता दें कि दो दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वह डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए भी तैयार है. हालांकि, पुतिन ने कहा कि उन दोनों के बीच 4 साल से कोई बात नहीं हुई है लेकिन अगर ट्रंप चाहें तो वह मिलने के लिए तैयार हैं.
अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह के हमले किए थे. आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए 4 प्लेन हाईजैक किए थे. इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 खास इमारतों में क्रैश करवाए गए थे. इस हमले को आज भी 9/11 के रूप में लोग याद करते हैं. पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ. बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से टकराया. 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से टकराता नजर आया था.