Bhagalpur News: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों की अद्यतन सूची तैयार की जा रही है. जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हो चुका है, उनकी जगह नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नव नियुक्त शिक्षकों का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हाल ही में नियुक्त शिक्षकों का डाटा एनआईसी, भागलपुर को उपलब्ध कराएं, ताकि उनका डाटाबेस तैयार किया जा सके. चुनाव ड्यूटी के मानदेय का भुगतान सीधे संबंधित कर्मियों के वेतन खाते में भेजा जाएगा, इसलिए खाता संबंधी त्रुटियों को समय रहते ठीक कराने का आग्रह किया गया.
सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय
केंद्रीय सशस्त्र बलों (CPMF) के ठहराव स्थलों की समीक्षा कर उन्हें चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. यदि पूर्व निर्धारित स्थल उपयुक्त हैं, तो उन्हें ही रखा जाएगा, अन्यथा नए स्थलों की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (AMF) सुनिश्चित कराने के लिए बीएलओ सुपरवाइजरों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है.
दिव्यांग मतदाताओं की अद्यतन सूची तैयार करने और कम से कम 40% अधिक व्हीलचेयर की व्यवस्था करने पर भी बल दिया गया. साथ ही, सीपीएमएफ की आवाजाही के लिए वाहनों और मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्गों का मूल्यांकन करने को कहा गया है. जिन केंद्रों पर पहुँच मार्ग नहीं है, उसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग को दी जाएगी.
कम मतदान वाले केंद्रों की होगी विशेष निगरानी
जिन मतदान केंद्रों पर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा था, वहां कारणों का पता लगाने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) को निर्देशित किया गया है, ताकि मतदान प्रतिशत में सुधार लाया जा सके.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, मुखिया व संबंधित अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे.