Source : Facebook
Assam University: असम यूनिवर्सिटी सिलचर में इस साल रमजान के मौके पर इफ्तार का कार्य नहीं होगा. दरअसल, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ने ‘दावत-ए-इफ्तार’ को लेकर अनुमति नहीं दी है.
Assam University: इस साल रमजान के मौके पर असम यूनिवर्सिटी सिलचर(Assam University Silchar) में इफ्तार कार्यक्रम नहीं होगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दावत-ए-इफ्तार को लेकर अनुमति नहीं दी है. प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं दी जाती, ताकि संस्थान की धर्मनिरपेक्ष छवि बरकरार रखी जा सके. यही वजह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे इस इफ्तार कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहले कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी हुए थे शामिल
इस साल इफ्तार कार्यक्रम के लिए अनुमति न मिलने के कारण इसे रद्द करना पड़ा. आयोजकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले पर कहा है कि बीते दो वर्षों में बिना किसी अड़चन के ‘दावत-ए-इफ्तार’ का सफल आयोजन हुआ था, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी भी शामिल हुए थे.