Asia Cup 2025 : टी20 एशिया कप 2025 (9 सितंबर से) से पहले भारतीय चयनकर्ताओं के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर उलझन बढ़ती जा रही है. सबसे बड़ी चुनौती टॉप-ऑर्डर में सही संयोजन चुनने की है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया, तो इसका असर सीधा संजू सैमसन की बैटिंग पोजिशन पर पड़ेगा.
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
चोपड़ा के मुताबिक, गिल की मौजूदगी से सैमसन को ओपनिंग की बजाय मिडल ऑर्डर में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है. उनका कहना है कि यह स्थिति भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी, क्योंकि सैमसन का रिकॉर्ड इस स्थान पर बहुत प्रभावी नहीं रहा है. आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने नंबर 5 पर पांच पारियों में महज 62 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30* है.
अभिषेक शर्मा की मजबूत दावेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. उन्होंने 279 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 219 से ऊपर रहा और एक शतक भी जड़ा. चोपड़ा का साफ कहना है कि अगर तीसरे ओपनर को शामिल किया जाता है, तो वह अभिषेक की जगह नहीं ले पाएगा—वह केवल सैमसन की जगह ले सकता है.
शुभमन गिल का प्रदर्शन
गिल की हालिया फॉर्म मिश्रित रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वे शॉर्ट बॉल्स पर संघर्ष करते दिखे और पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बना सके. हालांकि, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो अर्धशतक जड़कर वापसी की. अब तक गिल 21 टी20I में 578 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139 के करीब है.
यशस्वी जायसवाल भी रेस में
गिल और सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल भी बैकअप ओपनर के तौर पर प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने 23 टी20I में 723 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा है और उनके नाम एक शतक व पांच अर्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं के लिए नई दुविधा खड़ी कर दी है.
भारतीय टॉप-ऑर्डर में भीड़
वर्तमान में भारत का टॉप ऑर्डर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मजबूत दिखता है. तिलक ने पिछले साल से अब तक 1,200 से ज्यादा रन बनाए हैं, औसत 50+ और स्ट्राइक रेट 153 का रहा है. वहीं सैमसन ने बतौर ओपनर 900 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी