Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का मंगलवार को घोषणा हुई. टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने टीम की घोषणा की. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी इस मौके पर मौजूद रहे. इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नई प्रतिभाओं को मौका दिया गया.
शुभमन गिल की उप-कप्तानी और अनुभव
शुभमन गिल पहले भी टी20 टीम में डिप्टी कप्तान रह चुके हैं और अब उन्हें एशिया कप में फिर से उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने टी20आई में 21 मैच खेलकर 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 30.42 और स्ट्राइक रेट 139.27 है. गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126* रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर नई टीम की कप्तानी की और पिछले साल श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव के डिप्टी भी रहे.
इसे भी पढ़ें-बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
आगरकर ने कहा, “शुभमन में नेतृत्व की क्षमता है और इंग्लैंड दौरे में उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा. उन्होंने दबाव में जिस तरह खेल दिखाया, वह शानदार था.”
सूर्यकुमार यादव ने भी गिल की तारीफ की और कहा कि अब वह टीम में वापसी कर रहे हैं और उनके खेलने से टीम को मजबूती मिलेगी.
आईपीएल और इंग्लैंड में गिल का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल ने 15 पारियों में 650 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 50 और स्ट्राइक रेट 155.87 रहा. इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज में गिल ने नई टीम को दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मजबूती से संभाला और 2-2 से सीरीज ड्रा कराई. उन्होंने 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रहा.
अक्षर पटेल से उप-कप्तानी का बदलाव
टीम मैनेजमेंट ने पिछले साल उप-कप्तान रहे अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी. आगरकर ने बताया कि गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी के अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
ओपनिंग और टीम प्लान
ओपनिंग जोड़ी के बारे में आगरकर ने कहा, “अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन दोनों अच्छे फॉर्म में हैं, वहीं गिल भी मजबूत दावेदार हैं. अंतिम इलेवन और ओपनिंग जोड़ी पिच और परिस्थितियों के अनुसार तय होगी. तीनों खिलाड़ी अच्छे विकल्प हैं.”
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात
भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला और 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच होगा.
सुपर-4 चरण 20 से 26 सितंबर तक चलेगा. ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने पर सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे, जबकि दूसरे स्थान पर होने पर एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में होंगे. फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.
टीम इंडिया (एशिया कप 2025):
मुख्य खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी