Arvind Kejriwal: क्या किस्मत देगी साथ? सुप्रीम कोर्ट में CBI मामले की सुनवाई आज

Published by
By HelloCities24
Share

Excise Policy Case: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में 14 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. इससे पहले 5 अगस्त को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को वैध ठहराया था.

Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर 14 अगस्त यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. यानी, अरविंद केजरीवाल की किस्मत का फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा. इससे पहले 5 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया था. इस फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई थी. अब पार्टी को उम्मीद है कि मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल सकती है. बता दें की अरविन्द केजरीवाल पर लगे कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जमानत के अनुरोध वाली केजरीवाल की याचिका पर भी अलग से सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और उज्ज्ल भुइयां
की पीठ मामले की सुनवाई करेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस मामले में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी. जानकारी के अनुसार सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया, तो सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी.

ईडी मामले में मिल चुकी है अंतरिम जमानत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. अगर आज सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को बेल दे देती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। सीबीआई ने 26 जून को उन्हें गिरफ्तार किया था. उस वक्त वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में थे. इसके बाद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गईं. एक में उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. वहीं दूसरे में जमानत देने की मांग की है. केजरीवला को जमानत मिलने से आज उनकी किस्मत चमक सकती है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज