Arvind Kejriwal Bail Case: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ ईडी साजिश रच रही है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर थोड़ी देर में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा आज सुनवाई करने वाली हैं.
सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर 20 जून को जमानत दी थी. इसके अगले ही दिन ईडी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें : Delhi High Court ने निचली अदालत के जमानत के फैसले पर रोक जारी रखी, जेल में ही अभी रहेंगे केजरीवाल
जमानत ईडी केस में मिली
सीएम केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दी थी. उन्हें सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में जेल में ही रहना होगा. सीएम केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.