राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल 15 दिनों के अंदर खाली करेंगे CM आवास, संजय सिंह बोले-‘हमें सुरक्षा की चिंता’

Published by
By HelloCities24
Share

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 15 दिनों के अंदर सीएम आवास खाली कर देंगे. वहीं, सारी सुविधाएं भी छोड़ेंगे. सिक्यूरिटी भी नहीं लेंगे. यह अहम जानकारी आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी है.

Arvind Kejriwal News:  AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 दिनों के अंदर सीएम आवास खाली कर देंगे और उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाएं छोड़ देंगे. संजय सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत सारी सुविधाएं किसी व्यक्ति को मिलती हैं, अरविंद केजरीवाल को भी मिली है. कल इस्तीफा देने के बाद पहले उन्होंने कहा कि हम सारी सुविधाएं छोड़ देंगे. उनकी सुरक्षा पर भी सवाल है, कई बार उन पर हमला करने की कोशिश की गई. बीजेपी वालों ने हमला कराए. शारीरिक चोट पंहुचाई गई है. उनके परिवार को लेकर हम चिंतित है.''

संजय सिंह ने कहा कि आप संयोजक के लिए उपयुक्त आवास की तलाश की जा रही है. एक बार यह तय हो जाने के बाद वह और उनका परिवार सरकारी आवास से बाहर चले जाएंगे.

संजय सिंह बोले-हमें सुरक्षा की चिंता

संजय सिंह ने कहा, अभी तय नहीं हुआ कि कहां रहेंगे. लेकिन जल्द ही ठिकाना ढूंढ लिया जायेगा.'' 'हम लोगों ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन केजरीवाल ने कहा कि में जेल में रहा, खूंखार अपराधियों के बीच रहा. ईश्वर मेरी रक्षा करेगा. आम लोगों के बीच रहेंगे.

17 सितंबर, 2024 मंगलवार को ही अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा था. कोई भी नेता जब मुख्यमंत्री पर नहीं रहता तब उसे अपना सरकारी आवास खाली करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है.

आवास के रेनोवशन को लेकर विवाद
जिस सरकारी आवास में अरविंद केजरीवाल रहते हैं वो सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है. जिसके रेनोवशन पर खर्च को लेकर अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर आ गए थे. बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. जिसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्रांच की जांच बिठा दी थी.

केजरीवाल को बदनाम करने के अपना रही हथकंडे’

संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि पिछले दो साल से भाजपा अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने और उनका अपमान करने के लिए हथकंडे अपना रही है. वह उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर संदेह कर रही है और अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपशब्द कह रही है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज