Arvind Kejriwal जमानत: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कपिल सिब्बल ने उनको बधाई दी.
Arvind Kejriwal की जमानत पर बोले कपिल सिब्बल: DEHLI CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गयी है. राजनीति जगत की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं जेल में रखने की जरूरत नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, “बधाई हो. केजरीवाल को जमानत मिल गई. बहुत समय से लंबित था. अभियोजन पक्ष के अनुसार अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं, इसलिए उन्हें जेल में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है! न्याय वितरण प्रणाली अनुचित रही है!”