Arvind Akela Kallu New Song
Arvind Akela Kallu New Song Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का धमाकेदार गाना ‘गजबे के डोले’ रिलीज हुआ है.
Arvind Akela Kallu New Song Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का धमाकेदार गाना ‘गजबे के डोले’ रिलीज हुआ है. ये गाना धूम मचा रहा है. उन्होंने अपने फैंस को यह गाना नये साल के तोहफे के रूप में दिया है. गाना जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें ऐसा रोमांस है कि सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.खास बात ये है कि गाने में कल्लू और मासूम सिंह की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प और मासूमियत से भरी हुई है.
गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में ये गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच तहलका मचाने को तैयार है.
मस्ती, रोमांस और एनर्जी का एक शानदार मेल है गाना
यह गाना मस्ती, रोमांस और एनर्जी का एक शानदार मेल है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे. खुशी कक्कड़ के साथ काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा. उनकी आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खुशी जाहिर की है और कहा है कि ‘गजबे के डोले मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने में भोजपुरी संगीत के लिए मेरे दर्शकों का प्यार और सपोर्ट हमेशा मेरे लिए इंस्पिरेशन रहा है.
डायरेक्टर नितेश सिंह ने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया है. डीओपी रियाज अली, कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस, और कला निर्देशक अजय शर्मा ने इस गाने में अपनी खास भूमिका निभाई है. गाने का डीआई रोहित सिंह ने किया है, गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. मेकअप की जिम्मेदारी ज्योति दास ने संभाली है.
Source : YouTube Grab