Armaan Malik Net Worth: इन दिनों अनिल कपूर की ओर से होस्ट किए गए शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक धमाल मचा रहे हैं. वह इस सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक है. उनकी गेम फैंस को खूब पसंद आ रही है. जानें… नेटवर्थ से लेकर कार कलेक्शन एक नजर में.
Armaan Malik Net Worth: सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. यूट्यूब पर पॉपुलर अरमान मलिक को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. यूट्यूब वीडियोज के अलावा अरमान एक पॉपुलर सिंगर और एक्टर भी है. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इन-दिनों यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचा रहे हैं. उनकी गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
अरमान मलिक के पास चंडीगढ़ में एक फार्महाउस भी है, जिसमें वह जानवरों को रखते हैं और उनकी सेवा करते हैं. अरमान मलिक ने उसी इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि जहां वह रहते हैं, वहां उनके 10 फ्लैट्स हैं. जिसमें उनकी फैमिली के अलावा उनके टीम मेंबर्स भी रहते हैं. यूट्यूबर काफी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके 4 बच्चे हैं, इसमें तीन उनकी पहली वाइफ से और एक दूसरी वाइफ का बेटा है.
अरमान के पास एक फॉर्च्यूनर, एक एचयूवी महिंद्रा, और एक स्कॉर्पियो है. अरमान ने ये भी बताया था कि उनकी टीम के पास कई और कारें भी है. उन्होंने अपने बेटे चीकू के स्कूल जाने और आने के लिए दो बॉडीगार्ड भी रखे हैं. यूट्यूबर ने ये भी कहा था कि कोविड-19 में उन्हें काफी फाइनेंशियल क्राइसिस हुई थी. उसके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन टिकटॉक और यूट्यूब से पॉपुलैरिटी मिली और आज वह करोड़ों संपत्ति के मालिक है.
अरमान मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनकी नेटवर्थ करीब 100-200 करोड़ रुपये है. उन्होंने ये भी बताया कि ये उनकी अकेले की कमाई नहीं है, उनकी दोनों पत्नियां की भी मेहनत है. यही नहीं अरमान के पास चंडीगढ़ में एक आलीशान घर है. रियलिटी शो स्टार अक्सर अपने खूबसूरत अपार्टमेंट की झलक दिखाते रहते हैं. उनके घर में रॉयल फर्नीचर मौजूद हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.