28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडArmaan Malik Net Worth: करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं अरमान मलिक, लग्जरी...

    Armaan Malik Net Worth: करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं अरमान मलिक, लग्जरी फॉर्महाउस, 10 फ्लैट्स…और भी

    Armaan Malik Net Worth: इन दिनों अनिल कपूर की ओर से होस्ट किए गए शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक धमाल मचा रहे हैं. वह इस सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक है. उनकी गेम फैंस को खूब पसंद आ रही है. जानें… नेटवर्थ से लेकर कार कलेक्शन एक नजर में.

    Armaan Malik Net Worth: करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं अरमान मलिक, लग्जरी फॉर्महाउस, 10 फ्लैट्स…और भी
    Armaan Malik

    Armaan Malik Net Worth: सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. यूट्यूब पर पॉपुलर अरमान मलिक को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. यूट्यूब वीडियोज के अलावा अरमान एक पॉपुलर सिंगर और एक्टर भी है. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इन-दिनों यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचा रहे हैं. उनकी गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

    अरमान मलिक कई अपार्टमेंट्स के साथ फार्महाउस के मालिक हैं

    अरमान मलिक के पास चंडीगढ़ में एक फार्महाउस भी है, जिसमें वह जानवरों को रखते हैं और उनकी सेवा करते हैं. अरमान मलिक ने उसी इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि जहां वह रहते हैं, वहां उनके 10 फ्लैट्स हैं. जिसमें उनकी फैमिली के अलावा उनके टीम मेंबर्स भी रहते हैं. यूट्यूबर काफी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके 4 बच्चे हैं, इसमें तीन उनकी पहली वाइफ से और एक दूसरी वाइफ का बेटा है.

    अरमान मलिक इन कारों के शौकीन हैं

    अरमान के पास एक फॉर्च्यूनर, एक एचयूवी महिंद्रा, और एक स्कॉर्पियो है. अरमान ने ये भी बताया था कि उनकी टीम के पास कई और कारें भी है. उन्होंने अपने बेटे चीकू के स्कूल जाने और आने के लिए दो बॉडीगार्ड भी रखे हैं. यूट्यूबर ने ये भी कहा था कि कोविड-19 में उन्हें काफी फाइनेंशियल क्राइसिस हुई थी. उसके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन टिकटॉक और यूट्यूब से पॉपुलैरिटी मिली और आज वह करोड़ों संपत्ति के मालिक है.

    इतने करोड़ के हैं मालिक अरमान मलिक

    अरमान मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनकी नेटवर्थ करीब 100-200 करोड़ रुपये है. उन्होंने ये भी बताया कि ये उनकी अकेले की कमाई नहीं है, उनकी दोनों पत्नियां की भी मेहनत है. यही नहीं अरमान के पास चंडीगढ़ में एक आलीशान घर है. रियलिटी शो स्टार अक्सर अपने खूबसूरत अपार्टमेंट की झलक दिखाते रहते हैं. उनके घर में रॉयल फर्नीचर मौजूद हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें