Arbaaz Khan Daughter Name: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान 5 अक्टूबर को माता-पिता बने हैं. कपल ने फिलहाल अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को नहीं दिखाई है, लेकिन उसका नाम पहले ही रिवील कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अरबाज और शूरा ने अपनी नन्ही परी का बेहद प्यारा नाम साझा किया है.
अरबाज और शूरा ने बेटी का नाम क्या रखा?
अरबाज खान और शूरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बेबी गर्ल सिपारा खान का स्वागत है. प्यार के साथ, शूरा और अरबाज.” पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह ❤️.” इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने बधाई संदेशों की बरसात कर दी. स्टार्स जैसे राशा थड़ानी, महीप कपूर, जन्नत जुबैर और कई अन्य ने नए पैरेंट्स को शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें-मानसून विदाई की राह पर, फिर भी कई जगह झमाझम के आसार – ठंडी हवाओं से बदलेगा मौसम का मिजाज
सिपारा का मतलब क्या है?
कई वेबसाइटों के अनुसार, ‘सिपारा’ नाम उर्दू/अरबी शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है “पवित्र कुरान का एक हिस्सा या खंड”. इस नाम में धार्मिक और सांस्कृतिक सुंदरता दोनों झलकती हैं.
अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात
अरबाज खान और शूरा की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसे अरबाज ने प्रोड्यूस किया था. शूरा उस फिल्म में रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं. कुछ समय डेटिंग के बाद, दोनों ने दिसंबर में निकाह कर लिया. शादी अर्पिता खान शर्मा के घर पर आयोजित समारोह में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे.
अरबाज की पहले की शादी
अरबाज ने शूरा से पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी और उनका एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. अरहान अपने माता-पिता के साथ बेहद घनिष्ठ रिश्ता रखते हैं.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन