Apple iOS 18 Launched: आइफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. एप्पल ने iOS 18 को 16 सितंबर 2024 सोमवार को आधिकारीक तौर पर लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा था कि कंपनी iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ ही iOS 18 को लॉन्च कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन, अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है. एप्पल ने iOS 18 को लॉन्स कर दिया है.
Apple iOS 18 Launched: एप्पल ने आधिकारिक तौर पर iOS 18 को लॉन्च कर दिया है. आइफोन यूजर्स के लिए यह एक बड़ी खबर है कि उन्हें अब बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, कंपनी iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ ही iOS 18 को लॉन्च करने वाली थी. लेकिन, देरी से ही सही, अब इसको लांच कर दिया है. यूजर्स iOS 18 योग्य iPhone यूजर्स के लिए AI अपग्रेड्स, कस्टमाइजेशन फीचर्स, नए डिजाइन, और बहुत कुछ के साथ उपलब्ध होगा. इसका अब वह आसानी से उपयोग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : PhonePe पर अब प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन, बिना बैंक अकाउंट से पैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, जानें तरीका
भारत में आइफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने एप्पल iOS 18 अपडेट को 16 सितंबर 2024 सोमवार की रात 10:30 बजे रोल आउट कर दिया है. इस फोन्स में अपडेट मिलेगा- iPhone 16 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR और iPhone SE2, iPhone SE3 शामिल हैं.
इस नये अपडेट आने के बाद iPhone चलाने का अनुभव काफी बदल जायेगा. इसके साथ ही यूज़र्स को iPhone में नए फीचर्स से कई काम आसान भी हो जाएंगे. नये फीचर्स की बात करें, तो Apple iOS 18 अपडेट के नये फीचर्स में कस्टम होम स्क्रीन लेआउट्स, नये तरीके से डिजाइन किया गया कंट्रोल सेंटर, आई ट्रैकिंग, म्यूजिक हैप्टिक्स, मोशन क्यूज़, Safari और Maps ऐप में अपग्रेड, एक नया Photos ऐप, एक नया Apple हेल्थ इकोसिस्टम, नये iMessage फीचर्स शामिल है.