21.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Anil sharma New movie: गदर-2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा ने की नई फिल्म का एलान, वनवास में ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

- Advertisement -

Vanvaas Movie: सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) से सफलता की नई ऊंचाईयों को छूने वाले फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने अपने अगली फिल्म का एलान कर दिया है. अनिल की अगली फिल्म का वनवास है. खास बात ये है कि इस मूवी में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर लीड रोल में मौजूद हैं.

Vanvaas Movie: सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अपनी नयी फिल्म वनवास का एलान किया है. फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने ये खुशखबरी दशहरा के मौके पर फैंस को दी है. खास बात ये है कि इस मूवी में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर लीड रोड में मैजूद है. इसके अलावा खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा भी मेन कैरेक्टर के तौर पर दिखाई देंगे. फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नई फिल्म की पहली झलक पेश की है.

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म #वनवास… आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दें.” बीजीएम के साथ लिखा, ‘अपने ही अपनों को देते हैं. साथ ही बैकग्राउंड में श्री राम श्री राम बज रहा है.

वनवास में ये होंगे कलाकार

अनिल शर्मा की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में कलाकारों के नाम भी बताए गए हैं, जिनमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव शामिल हैं. वनवास के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, “रामायण और वनवास, एक ही तरह, लेकिन एक अलग रूप है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं.”

इन फिल्मों के निर्देशन से अनिल शर्मा ने जीते दिल

काम के मोर्चे पर, ‘गदर’ सीरीज के अलावा अनिल शर्मा ने ‘सुहाग’, ‘हुकूमत’, ‘फरिश्ते’, ‘तहलका’, ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘अपने’ और ‘वीर’ और जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. 

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
78 %
2.1kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें