29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिजनेसAnil Ambani Stocks: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर का...

    Anil Ambani Stocks: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर का कर्ज हुआ जीरो, स्टॉक्स में 20 फीसदी की उछाल, लगा अपर सर्किट

    Anil Ambani Stocks: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (रिलायंस इंफ्रा) ने घोषणा की है कि इन्वेंट असेट सेक्योरिटाइजेशन एंड रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए कुछ प्रतिभूतियों का नवीकरण किया है.

    Anil Ambani Stocks : रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इसका कर्ज घटकर 475 करोड़ रुपये पर आ चुका है, जबकि नेट वर्थ इस वक्त 9041 करोड़ रुपये है. इस तरह देखा जाए तो कंपनी कर्ज मुक्त होने के बेहद करीब है. इस खबर से रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर बुधवार को 18.8 रुपये या 8 फीसदी तक उछले हैं और 254.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. यानी, अनिल अंबानी की एक कंपनी डेट फ्री हो गई तो एक ने बकाये कर्ज को काफी कम कर लिया है इसके चलते रिलायंस ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी है.

    अनिल अंबानी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड दोनों ही कंपनियां रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बुधवार 18 सितंबर के कारोबारी सत्र में कमाल कर रही हैं. रिलायंस पावर के स्टॉक में 5 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लगा हुआ है तो रिलायंस इंफ्रा का शेयर भी 20 फीसदी की उछाल के साथ 283.73 रुपये पर जा पहुंचा है.

    दोनों ही स्टॉक में तेजी की वजह है कि रिलायंस पावर जहां पूरी तरह डेट फ्री कंपनी बन गई है तो रिलायंस इंफ्रा ने 3831 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है और अब कंपनी पर कोई खास कर्ज नहीं है. 

    गारंटर के रुप में अपनी सभी जिम्मेदारियों का निपटारा कर दिया

    कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस निपटारे से कंपनी वीआईपीएल के 3872.04 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज की कॉर्पोरेट गारंटी, अंडरटेकिंग्स और इससे जुड़े तमाम दायित्वों और क्लेम को मुक्त हो गई है. एक दिन पहले ही रिलायंस पावर लिमिटेड की तरफ से घोषणा की गई थी कि कंपनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए गारंटर के रुप में अपनी सभी जिम्मेदारियों का निपटारा कर दिया है.

    रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है. यह भारत की एक बड़ी प्राइवेट पावर जनरेशन और कोयला रिसॉर्सेज कंपनी है. रिलायंस पायवर के पास कोयला, गैस, हाइड्रो और ग्रीन एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर में बिजली प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसकी कमीशन कैपेसिटी लगभग 5300 मेगावाट है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें