20.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Anant Singh News: जेल से छूटे बाहुबली अनंत सिंह, एके-47 केस में हुआ बरी

Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा हो गए हैं. 16 अगस्त शुक्रवार सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर वह जेल से बाहर आए हैं. बाढ़ और सचिवालय थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में उनकी रिहाई का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया था. साक्ष्य के अभाव में रिहाई का आदेश दिया था. अनंत सिंह के जेल से रिहाई के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ बेउर जेल के बाहर लगी रही. 

Bihar News. पटना हाई कोर्ट के फैसले के बाद मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रिहा हो गए हैं. अनंत सिंह के समर्थक और चाहने वाले पूरे सम्मान के साथ उन्हें लेने बेऊर जेल पहुंचे थे. समर्थक और चाहने वालों ने रात से ही जेल के बाहर ही उनका घंटों इंतजार किया. कुछ लोगों ने अनंत सिंह के स्वागत में रात भर जेल के बाहर इंतजार तक किया. सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर पहुंचे थे. पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका शाही स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह अपने गांव बरिया के लिए रवाना हो गए हैं. चर्चित एके-47 मामले में पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को उन्हें सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया था.

अनंत सिंह 2016 से बेऊर बंद थे जेल में

पटना की सिविल कोर्ट ने उन्हें इस मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से वे बेऊर जेल में कैद थे. साथ ही उनकी विधायकी भी चली गई थी. अनंत सिंह 2016 से बेऊर जेल में बंद थे. मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गये हैं. अनंत सिंह की रिहाई से उनके परिवार और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका शाही स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह अपने गांव बरिया के लिए रवाना हो गए हैं. 

दोनों बेटे अभिषेक और अंकित पहुंचे पिता को लेने

अनंत सिंह जब जेल से रिहा हो रहे थे तब उन्हें लेने अनंत सिंह के दोनों बेटे अभिषेक और अंकित जेल पहुंचे थे. दोनों बेटों ने पहले अपने पिता का स्वागत गेट पर किया. इस दौरान उनके बेटे ने बताया कि ‘हमें पूरा विश्वास था कि वह बाहर आएंगे. भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, सच की जीत हुई है. जेल से बाहर निकले अंनत सिंह से जब पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो अनंत सिंह ने उनसे कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया.

जेल प्रशासन ने अपने एंबुलेंस से उन्हें बाहर निकाला

अनंत सिंह की रिहाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल प्रशासन ने अपने एंबुलेंस से उन्हें जेल से बाहर निकाला. सुबह पांच बजकर दस मिनट पर पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर निकले. अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह भी समर्थकों के साथ मौजूद थे. अनंत सिंह की रिहाई को लेकर शुक्रवार को अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता बेऊर जेल पर जमे हुए थे. सबने मिलकर पूर्व विधायक का शानदार स्वागत किया और फूल माला से लाद दिया. जानकारी मिल रही है कि अनंत सिंह जेल से निकलने के बाद पटना में नहीं रुके. अपनी गाड़ी से वे सीधे अपने गांव बरहिया के लिए रवाना हो गए. पूर्व से कहा जा रहा था कि अनंत सिंह अपने गांव लदमा जाएंगे. जहां सबसे पहले अपने कुलदेवता की पूजा करेंगे. पटना से लदमा के रास्ते में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारी समर्थकों ने किया है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
83 %
2.6kmh
20 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें