Anant-Radhika Wedding: पहली बार शादी में टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल, मेहमानों को QR कोड और गूगल फॉर्म के जरिए मिली एंट्री

Published by
By HelloCities24
Share

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को QR कोड और गूगल फॉर्म के जरिए शादी में एंट्री दी गई. 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी हुई.

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई, अब इतनी बड़ी शादी हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की एंट्री के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए गए. जिसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेस टाइकून तक सभी शामिल रहे.

अनंत और राधिका की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. शादी समारोह में पहुंचने के लिए गेस्ट के फोन पर एक QR कोड भेजा गया और गूगल फॉर्म जैसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया. एशिया के सबसे अमीर शख्स के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने के लिए मेहमानों ने पहले गूगल फॉर्म भरे. 

टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ इस्तेमाल

गूगल फॉर्म और ईमेल के जरिए शादी में पहुंच रहे मेहमानों की अटेंडेस कन्फर्म की जा रही थी. उन्हें प्रोग्राम से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड साझा किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी शादी में मेहमानों की एंट्री के लिए इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. शादी में आने वाले मेहमानों से ईमेल और गूगल फॉर्म के जरिए आने की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही जो भी मेहमान शादी में आ रहे थे,

रिस्टबैंड हाथों पर बांधे गए

मेहमान कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही पहुंचे, उनसे मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन कराने के बाद एंट्री कराने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही सभी मेहमानों की कलाई पर अलग-अलग रंग के कागज के रिस्टबैंड बांधे गए. इससे उन्हें रंग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में एंट्री दी गई. 

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज