आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

Anant Ambani बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 1 मई से संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  (RIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अनंत अंबानी को डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. यानी, अनंत अंबानी पूर्ण-कालिक निदेशक बने हैं. रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि बोर्ड ने ह्यूमन रिर्सोसेज, नॉमिनेशन और रिमेन्युरेशन कमेटी की सिफारिश पर 1 मई, 2025 से पांच साल के लिए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दे दिया है, जो अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. इससे साफ है कि रिलायंस अब अगली पीढ़ी के नेतृत्व को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है.

अनंत अंबानी की Role and experience

अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप की कई महत्वपूर्ण कंपनियों के बोर्ड का हिस्सा रहे हैं. मार्च 2020 से वह जियो प्लेटफॉर्म्स, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी तथा रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक मंडल से जुड़े हैं. इसके अलावा, सितंबर 2022 से वह रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी सक्रिय सदस्य हैं.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बोर्ड ने अगस्त 2023 में अनंत, ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी थी, जिसे अक्टूबर 2023 में शेयरधारकों की स्वीकृति भी मिल गई थी. फिलहाल, आकाश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन के तौर पर 2022 से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जबकि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं. अब अनंत अंबानी भी कार्यकारी नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.

अमेरिका के टॉप यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

अनंत अंबानी ने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी से पूरी की है. बिजनेस के साथ-साथ उनकी गहरी रुचि पशु कल्याण में भी है. वो वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं. जानवरों के प्रति अपने प्रेम को एक मिशन में बदलते हुए अनंत अंबानी ने ‘वनतारा’ नाम से दुनिया का सबसे बड़ा पशु पुनर्वास और संरक्षण केंद्र स्थापित किया है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

गुजरात के जामनगर में स्थित इस केंद्र में 2,000 से ज्यादा प्रजातियों के 1.5 लाख से ज्यादा जानवरों को सुरक्षित आश्रय दिया गया है. यहां पशुओं को प्राकृतिक वातावरण में सुकून से जीवन जीने का अवसर मिलता है.

ईशा और आकाश संभाल रहे ये जिम्मेदारी

बोर्ड ने अगस्त 2023 में अनंत के साथ-साथ ईशा और आकाश अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी और शेयरधारकों ने अक्टूबर 2023 में इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

जहां आकाश अंबानी 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं, वहीं, ईशा अंबानी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड कामकाज संभाल रही हैं. अपने दोनों भाई-बहनों में से आकाश ही पहले हैं, जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्री में कार्यकारी निदेशक की भूमिका मिली है. अनंत ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से  ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है. 

रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों से जुड़े अनंत

अनंत फिलहाल कंपनी के नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अब वह रिलायंस के कार्यकारी नेतृत्व का हिस्सा बनेंगे. अनंत रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड से जुड़े हुए हैं. इनमें मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी शामिल हैं. सितंबर 2022 से वह  रिलायंस फाउंडेशन के भी बोर्ड मेंबर हैं. 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें