Amitabh Bachchan Birthday : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2025 को 83वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. करीब पांच दशक लंबे अपने करियर में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. 1970 और 80 के दशक में उनके अभिनय के दम पर फ्रेंच फिल्मकार फ्रांस्वा ट्रूफो ने उन्हें “वन-मैन इंडस्ट्री” का खिताब दिया था. अमिताभ को 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. उनके शानदार करियर और भव्य जीवनशैली के कारण लोग हमेशा उनकी संपत्ति और कमाई को लेकर उत्सुक रहते हैं.
शुरुआती जीवन और फिल्मी शुरुआत
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि थे और मां तेजी बच्चन समाजसेवा में सक्रिय थीं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कदम 1969 में मृणाल सेन की फिल्म “भुवन शोम” में वॉयस नैरेटर के रूप में रखा. 1970 के दशक में आनंद, जंजीर और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान दिलाई. इसके बाद उनके साहसिक और दमदार किरदारों के चलते उन्हें “भारत के एंग्री यंग मैन” के रूप में जाना गया.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2025 को 83वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं.#AmitabhBachchan, #BigB, #Bollywood, #Birthday2025, #NetWorth, #LuxuryLifestyle, #FilmCareer, #Awards, #KBC, #BhojpuriNews pic.twitter.com/3t4Zokn5wu
— HelloCities24 (@Hc24News) October 11, 2025
संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, बच्चन परिवार की कुल संपत्ति लगभग 1,630 करोड़ रुपये है, जिसमें अमिताभ, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय की संयुक्त संपत्ति शामिल है. अमिताभ के पास 16 लग्जरी कारों का बेहतरीन संग्रह है, जिसमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी, लेक्सस एलएक्स 570, मर्सिडीज एस-क्लास और पोर्श केमैन एस जैसी महंगी कारें शामिल हैं. यह संग्रह उनकी भव्य जीवनशैली और रॉयल टेस्ट का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें-सलमान खान की भतीजी का नाम ‘सिपारा’, जानें इस खूबसूरत नाम का मतलब
सम्मान और अंतरराष्ट्रीय पहचान
अमिताभ बच्चन को 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 11 स्क्रीन अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. उन्हें दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी प्राप्त हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें फ्रांस का नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर और बीबीसी का “Greatest Star of the Millennium” सम्मान मिला. उनकी वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद्स में जून 2000 में स्थापित हुई, इसके बाद न्यूयॉर्क (2009), हांगकांग और बैंकॉक (2011), वॉशिंगटन डीसी (2012) और दिल्ली (2017) में भी उनकी प्रतिमा लग चुकी है.
व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा
अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, जिसे बाद में अमिताभ कर दिया गया. उनका पैतृक गाँव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का बाबूपट्टी है, जहां उनके पिता का जन्म हुआ था. उन्होंने हाईस्कूल इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल और कॉलेज नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से किया. 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की.
फिल्म और टीवी करियर
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म “सात हिंदुस्तानी” 1969 में रिलीज हुई थी. केबीसी 17 के एक एपिसोड के लिए वे लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके लंबे और विविध करियर ने उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया है, और आज भी उनकी लोकप्रियता, सम्मान और प्रशंसा उतनी ही बरकरार है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन