27.1 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
More
    Homeवर्ल्डदुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट तैयार कर रहा अमेरिका, ट्रंप ने...

    दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट तैयार कर रहा अमेरिका, ट्रंप ने कहा-खुबियां ऐसी कि कभी देखा नहीं होगा

    Source: ABP News

    US F-47 Fighter Plane: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट के बारे में जानकारी दी. नये लड़ाकू जेट को 2030 के दशक में अमेरिकी वायुसेना में शामिल किया जाएगा.

    US F-47 Fighter Plane: दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट अमेरिका तैयार कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट के बारे में जानकारी दी. ट्रंप ने शुक्रवार (21 मार्च 2025) को बताया कि अमेरिका छठी पीढ़ी का फाइटर प्लेन बनाएगा, जिसे F-47 के नाम से जाना जाएगा. , जो F-22 की जगह लेगा. ट्रंप ने कहा कि यह प्लेन किसी अन्य देश की क्षमताओं से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि इसकी स्पीड से लेकर मोबिलिटी और पेलोड के मामले में कोई भी विमान आसपास भी नहीं होगा.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बताया जा रहा है कि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं, इसलिए इस विमान का नाम F-47 रखा गया. ट्रंप ने कहा कि इस विमान में ऐसी-ऐसी खुबियां होंगी, जिसे दुनिया से पहले कभी नहीं देखा होगा. नये लड़ाकू जेट को 2030 के दशक में अमेरिकी वायुसेना में शामिल किया जाएगा.

    सबसे उन्नत, सक्षम और घातक होगा विमान?

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि एफ-47 दुनिया की पहली पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट F-22 रैप्टर की जगह लेगा. इस अगली पीढ़ी वाले फाइटर प्लेन का निर्मान बोइंग करेगा. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “F-47 अब तक का सबसे उन्नत, सबसे सक्षम, सबसे घातक विमान होगा. हमारे पास F-15, F-16, F-18, F-22 और F-35 पहले से था. अब हमारे पास F-47 भी हो जाएगा.”

    अमेरिकी नेक्स्ट जेनरेशन एयर डोमिनेंस (एनजीएडी) के जरीए छठी पीढ़ी का विमान बना रहा है. यूएस ने एनजीएडी का विकास चीन को ध्यान में रखकर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के बीच इस नये विमान को बनाने की टक्कर थी. अमेरिकी वायुसेना को एक ऐसा विमान चाहिए था, जिसकी रेंज, स्पीड और स्टेल्थ ज्यादा हो, जो इंडो पैसिफिक क्षेत्र में और चीन की कुछ सबसे उन्नत डिफेंस सिस्टम के खिलाफ काम कर सके.

    F-47: पांच महीने से गुप्त रूप से भरा रहा उड़ान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परीक्षण को तौर पर एफ-47 विमान पिछले करीब पांच महीने से गुप्त रूप से उड़ाने भर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि किसी अन्य देश की क्षमताओं से कहीं बेहतर है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    35.9 ° C
    35.9 °
    35.9 °
    29 %
    3.7kmh
    0 %
    Sat
    39 °
    Sun
    39 °
    Mon
    37 °
    Tue
    38 °
    Wed
    38 °

    अन्य खबरें