31.8 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
- Advertisment -

Amazon India: समीर कुमार बने अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर, 1 अक्टूबर से सभालेंगे ये नया पद

Amazon India: अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 18 सितंबर 2024 बुधवार को समीर कुमार को भारत का कंट्री मैनेजर नियुक्त करने का एलान किया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल है. अमेजन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है.

Samir Kumar Amazon India: ई-कॉमर्स दिग्गज कंपन अमेजन ने समीर कुमार को भारत का कंट्री मैनेजर नियुक्त करने का एलान किया है. कंपनी की ओर से जारी अपडेट के अनुसार समीर कुमार 1999 से अमेजन में कार्यरत है. समीर कुमार 1 अक्टूबर से भारत में कंट्री मैनेजर की जिम्मेदारी सलालेंगे. यानी, 25 सालों से कंपनी में काम करने वाले समीर कुमार इंडिया ऑपरेशंस को हेड करेंगे.

पहले ये जिम्मा मनीष तिवारी के पास था

समीर कुमार से पहले कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी थे और उनके इस्तीफे के बाद ये नया बदलाव देखा जा रहा है. मनीष तिवारी आठ साल से ज्यादा समय से अमेजन इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे और अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर के तौर पर उन्होंने कई सफलताएं हासिल की हैं. अमेजन इंडिया की बीते कुछ सालों की उपलब्धियों में मनीष तिवारी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मनीष तिवारी ने जुलाई 2020 से भारत में अमेजन के कामकाज का नेतृत्व किया था. उन्होंने 6 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था.

जानें समीर कुमार कौन हैं ?

समीर कुमार ने साल 2013 में अमेजन इंडिया के लॉन्च में अहम भूमिका निभाई थी. समीर कुमार के 1999 में अमेजन जॉइन करने के 14 साल बाद जब साल 2013 में ई-कॉमर्स दिग्गज का भारतीय प्लेटफॉर्म लाया गया, तो समीर कुमार को अहम रोल मिले. समीर कुमार ने इन्हें बखूबी निभाया और शुरुआत के बाद से दुनिया भर में अमेजन के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक भारत बन चुका है. समीर कुमार फिलहाल पश्चिम एशिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और तुर्की समेत कई एरिया में अमेजन के कंज्यूमर ऑपरेशन्स के हेड के तौर पर कार्यरत हैं. (आईएएनएस)

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
67 %
3.3kmh
100 %
Sat
30 °
Sun
35 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close