30.4 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Amanatullah Khan ED Remand : 06 सितंबर को होगी पेशी, अभी 04 दिनों की ED रिमांड में रहेगा AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

Amanatullah Khan ED Remand : ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान की पेशी 06 सितंबर को होगी. वह अभी चार दिनों तक इडी रिमांड में रहेगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Amanatullah Khan News: ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी ने अमानतुल्लाह खान की 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने चार दिनों के लिए रिमांड दी है. ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है.

ईडी ने 2 सितंबर 2024 सोमवार को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आप विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ईडी की 10 दिनों की रिमांड की मांग पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आप विधायक की ओर से पेश वकील ने मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी. ईडी ने आप विधायक को विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष पेश कर उन्हें 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया. जांच एजेंसी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान का मामले के अन्य आरोपियों और साक्ष्यों से आमना-सामना कराने की आवश्यकता है.

विधायक कोई भी जवाब देने से बचते रहे, नकदी का भी किया इस्तेमाल

ईडी ने अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद सोमावर की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उन्हें पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. ईडी ने अदालत को बताया कि तलाशी के दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए, लेकिन वह जवाब देने से बचते रहे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इडी के अनुसार खान नकदी का इस्तेमाल किया गया और इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं. एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई.’’ जांच एजेंसी ने अदालत को बताया, ‘‘अपराध की आय का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है और धन शोधन किया गया है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
73 %
0.3kmh
100 %
Mon
29 °
Tue
31 °
Wed
32 °
Thu
28 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close