Gangster Aman Saw Encounter : पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची लायी जा रही गैंगेस्टर अमन साव पुलिस मुठभेंड में मारा गया.
पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची लायी जा रही गैंगेस्टर अमन साव पुलिस मुठभेंड में मारा गया. वह कुख्यात अपराधी था. पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.कुख्यात अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी. इससे उसकी मौत मौके पर हो गयी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लॉ एंड का ऑर्डर का मुद्दा सदन में गर्माया था
झारखंड विधानसभा में सोमवार को लॉ एंड का ऑर्डर का मुद्दा गरमाया था. विपक्ष के नेता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा वेल में जा घुसे थे. विधायक सीपी सिंह ने झारखंड के डीजीपी की कार्यशैली पर उंगली उठा दी. दरअसल डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची और हजारीबाग में हुई गोलीबारी पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अमन साव जेल में ही रहकर अपना धंधा चलाता है.