Allu Arjun reaction after getting out of jail
Allu Arjun: तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह जेल से रिहा हो गए हैं. उनकी रिहाई पर उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है.
Allu Arjun: भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए तेलुगू फिल्म स्टार और पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) 14 दिसंबर शनिवार सुबह जेल से बाहर आ गए है. जेल से बाहर आते ही एक्टर ने जारी बयान में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है.
” हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. शनिवार को अभिनेता को अंतरिम बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया.
दरअसल, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में आए थे. अपने फेवरेट स्टार को देखते ही उनके दर्शक बेकाबू हो गए और भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी. पीड़िता के परिवार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. 13 दिसंबर को इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में पीड़िता के परिवार ने अभिनेता को रिहा करने की मांग की थी.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड के तहत अंतरिम जमानत दे दी थी. मगर जेल अथॉरिटीज ने यह कहकर उन्हें शुक्रवार को रिहा नहीं किया कि कागजात उनके पास लेट पहुंचे थे. शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर हो गए और अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
ये भी पढ़ें : पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार! पुलिसवालों के साथ नंगे पांव आए नजर, देखें वीडियो