बिहार

बिहार के IAS संजीव हंस पर गिरी गाज, रेप से लेकर करप्शन तक का आरोप, संदीप पौंड्रिक को मिली ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी

Published by
By HelloCities24
Share

IAS Sanjeev Hans: इडी की रडार पर आये उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को पद से हटा दिया है. आइएएस अधिकारी संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह एमडी पद से हटाकर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है. 

IAS Sanjeev Hans: देश भर में अरबों रुपये की संपत्ति मिलने के बाद भी वो अब तक अपने पद पर बने हुए थे. ऐसे में सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे. ये वही संजीव हंस हैं, जिनके कार्यकाल में बिहार में 10 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगवा दिए गए. बुधवार को ईडी की एक स्वजन के यहां छापेमारी हुई थी. इसके बाद ही तय यह माना जा रहा था कि संजीव हंस को सरकार बिजली कंपनी की जिम्मेदारी से मुक्त करेगी. संजीव हंस की जगह उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सरकार के अपर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

ईडी के रडार पर संजीव हंस

ईडी ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कई प्रमाण हासिल किए हैं. अभी कुछ दिन पहले तक संजीव हंस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखे थे. नीतीश कुमार ने भी उन्हें ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी थी. पिछले माह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजली कंपनी के सीएमडी के पटना स्थित सरकारी आवास व देश के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. बुधवार को उनके एक स्वजन के यहां छापेमारी हुई थी.

संजीव हंस 1997 बैच के अधिकारी हैं

आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर एक महिला ने पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव के साथ मिलकर दुराचार का आरोप भी लगाया था. इसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके कई ठिकानों पर बीते दिनों ईडी की छापेमारी भी हुई थी. संजीव हंस और गुलाब यादव दोस्त बताए जाते हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज मिले थे. संजीव हंस के आवास से 40 लाख की कीमत की विदेशी कंपनियों की 15 बेशकीमती घड़ियां भी बरामद की गईं थीं. एक किलो से ज्यादा सोना और जेवरात भी बरामद हुए थे. संजीव का पंजाब के अमृतसर में भी एक घर है. इनकी संपत्ति का पता विदेशों में भी लगाया जा रहा है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज