Akshay Kumar: एक्टर अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री में बदलाव लाने के सवाल पर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार होने के बावजूद एकता की कमी है. आइए बताते हैं एक्टर ने आगे क्या कुछ कहा है.
Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या बदलाव करना चाहते हैं, उनका यह जवाब रहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार होने के बावजूद एकता की कमी है. दरअसल, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी मौजूद हैं. अक्षय कुमार से आईएमडीबी के एक चैट शो में वीर पहाड़िया ने पूछा,
“क्या फिल्मों या बॉलीवुड के बारे में कुछ ऐसा है जिसे आप बदलना चाहेंगे?” इस पर अक्षय कुमार ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “अगर मुझे हमारे उद्योग के बारे में कुछ भी बदलने का मौका मिलता है, तो मैं हमारे उद्योग में और अधिक एकता लाना चाहूंगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हम एक आइसोलेशन में काम करते हैं. अब हम अलग होते जा रहे हैं. हमें एक दूसरे की सफलता को भी मनाना चाहिए. इससे हमारे और दूसरों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा.’ ” उन्होंने आगे कहा, हम एक परिवार की तरह हैं.
अजय देवगन ने भी मिलती-जूलती बात कही थी
अजय देवगन ने भी एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से मिलती-जूलती बात कही थी. उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि हमारे पास एकता नहीं है. इसपर खिलाड़ी कुमार ने कहा, मैं इस बात की सराहना करता हूं कि किस तरह से एक साथ मिलकर काम करते हैं.