बॉलीवुड

Akshay Kumar Birthday: संघर्ष के दिनों में कभी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेची, तो कभी 1500 रुपये के लिए वेटर बना, आज हैं 2500 करोड़ के मालिक, पहचाने क्या?

Published by
By HelloCities24
Share

Happy Birthday Akshay Kumar: कौन जानता था कि जिस एक्टर को सिर्फ 17 सेकेंड का फिल्म में रोल मिला, वह आज इतनी बड़ी हस्ती बन कर उपभरेंगे. साल 1987 में फिल्म ‘आज’ में महज 17 सेकंड का रोल मिला था.

Akshay Kumar Birthday

Happy Birthday Akshay Kumar: ढेरों लड़के एक्टर बनने मुंबई की मायानगरी में आए. लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ने 90's के दशक में डेब्यू किया था और आज उनका नाम किसी पहचान का मोहजात नहीं है. आज 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल से ज्यादा हो गए हैं और इन वर्षों में उन्होंने खूब सारा पैसा और शोहरत कमाई है.  

काफी मेहनत के बाद जिन लड़कों को सफलता मिली उनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं. अक्षय ने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया और आज अरबों के मालिक बने.

अक्षय ने कई बार अपने इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई है जिससे बहुत से लोगों को प्रेरणा मिल सकती है. 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में अक्षय कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनका असली नाम राजीव ओम भाटिया है लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद इनका नाम अक्षय कुमार रखा गया.

जानें, स्ट्रगल स्टोरी

पंजाब में ही अक्षय कुमार की 12वीं तक पढ़ाई हुई है. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने एडमिशन लिया था. लेकिन उनका पढ़ने में मन नहीं लगता था इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. अक्षय का मन बैंकॉक जाकर मार्शल आर्ट्स सीखने का था और उनके पिता ने कर्ज लेकर उन्हें वहां भेजा. अक्षय ने यहां पर क्लास ज्वाइन की और साथ ही वेटर की नौकरी भी कर ली. जब पैसे बचा लिए तो दिल्ली आ गए और यहां चांदनी चौक में रहा करते थे.

अक्षय कुमार ने अनुपम खेर के शो में बताया था कि वो जिस रूम में रहते थे उसमें 10-15 लड़के रहा करते थे. वहां उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम भी किया और इसके बाद कुछ समय कोलकाता में भी रहे. बाद में अक्षय ने मुंबई का रुख किया और यहां फिल्म इंडस्ट्री में ब्वॉय की नौकरी की साथ ही मार्शल आर्ट का ट्यूशन भी दिया करते थे.

उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया. 1987 में आई फिल्म आज में अक्षय को 2 मिनट का एक रोल मिला और साल 1991 में आई फिल्म सौगंध में बतौर लीड एक्टर काम मिला.

जानें, अक्षय कुमार की फिल्में

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को 35 साल हो चुके हैं. लगभग 120 फिल्मों में काम किया है. अक्षय ने 'तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'संघर्ष', 'दिल तो पागल है', 'मुझसे शादी करोगी', 'हाउसफुल', 'एतराज', 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'हमको दीवाना कर गए', 'आवारा पागल दीवाना', 'अजनबी', 'जॉली एलएलबी 2', वेलकम जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं और नाम कमाया है.

अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोक्ट के मुताबिक,  2024 में अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ के आस-पास बताई गई है. इनका नंबर भारत के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है. अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं इनका अपना होम प्रोडक्शन है जिसमें कई अच्छी फिल्में बनी हैं. कमाई फिल्मों और प्रोडक्शन के अलावा विज्ञापन, सोशल मीडिया से भी होती है. अक्षय कुमार का नाम भारत के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज