Akhilesh Yadav Video: लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला को लेकर कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे. वहां से वे अपनों की लाशें लेकर गए. उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा संसद में जारी की जाये.
Akhilesh Yadav Video : महाकुंभ मेला को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे. वहां से वे अपनों की लाशें लेकर गए. भगदड़ में मरने वाले यानी, मृतकों का आंकड़ा संसद में जारी की जाये. महाकुंभ हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाये. अखिलेश ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की. जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इसे स्वीकार किया.
जानें, और क्या कहा?
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए, अखिलेश यादव ने महाकुंभ की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. उन्होंने सिफारिश की कि आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र को सेना को सौंप दिया जाना चाहिए.
- अखिलेश यादव ने कहा,”जबकि सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, कृपया महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दें.”
- अखिलेश यादव ने कहा,” महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाओं, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाने चाहिए.”
- अखिलेश यादव ने सरकार के आंकड़ों को दबाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों और तथ्यों को छिपाने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग की.
- अखिलेश यादव ने कहा,” हम डबल इंजन वाली सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई अपराध नहीं था, तो फिर आंकड़ों को क्यों दबाया गया, छिपाया गया और मिटाया गया?”
- सपा प्रमुख ने कहा, ”लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर चले गए.”
- उत्तर प्रदेश सरकार पर अपने हमलों को तेज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां उचित व्यवस्था होनी चाहिए थी, वहां राजनीतिक प्रचार किया गया.
- अखिलेश यादव ने कहा,” धार्मिक आयोजन में राजनीतिक प्रचार, खासकर डबल इंजन वाली सरकार में, शर्मनाक और निंदनीय है. दावा किया गया था कि महाकुंभ डिजिटल और आधुनिक तकनीक से आयोजित किया जाएगा. सीसीटीवी, ड्रोन और लाइव स्ट्रीमिंग के आधार पर डिजिटल कुंभ आयोजित करने का दावा करने वाले मृतकों का डिजिटल रिकॉर्ड भी नहीं दे पा रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें
भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोला खजाना, पाकिस्तान को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं
जॉन अब्राहम एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर, जानें शूटिंग शेड्यूल
इनकम टैक्स के सलैब में बदलाव, 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.