Aja Ekadashi 2024: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Bhadrapad Ekadashi 2024) के दिन अजा एकादशी का व्रत रखते हैं. इस अजा एकादशी पर श्रीहरि की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. इस साल अजा एकादशी व्रतियों के लिए बेहद खास मानी जा रही है. व्रत करने से लोगों की संतान सुखी रहती है.
Aja Ekadashi 2024: अजा एकादशी का विधि-विधान से व्रत करने से लोगों की संतान सुखी रहती है, उस पर आने वाले संकट भी दूर होते हैं. भगवान विष्णु की पूजा करने से लोगों के पाप मिटते हैं और मृत्यु के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है. भादों की अजा एकादशी इस बार बेहद खास है. नारायण हरि की पूजा करने वालों को सुख-समृद्धि और कई गुना फल प्राप्त होगा. जानें अजा एकादशी 2024 के शुभ संयोग, मुहूर्त. मान्यता है कि इन दुर्लभ संयोग में विष्णु जी (Vishnu ji) की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. इस साल अजा एकादशी 29 अगस्त 2024 को है.
Also Read : मॉर्डन जमाने में सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गयी है कुंडली मिलान, शादी से पहले ये कितना जरुरी है ?
हिंदू धर्म में अजा एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. जब इस एकादशी के दिन दुर्लभ संयोग बनते हैं तो इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. अजा एकादशी पर सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और गुरुवार का शुभ संयोग बन रहा है. मान्यता है कि इन शुभ संयोग में अजा एकादशी का व्रत करने से गरीबी दूर होती है. घर में सुख और समृद्धि आती है. अजा एकादशी का व्रत राजा हरिश्चंद्र ने भी रखा था, जिसके कारण उनके जीवन में खुशियों की बहार आई. कुछ सामान्य संयोगों में सिद्धि योग, रवि योग, और शुभ नक्षत्र शामिल होते हैं.
भगवान विष्णु का यह व्रत गुरुवार के दिन है. यह पहला संयोग है. शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार भगवान विष्णु की पूजा और व्रत का दिन माना जाता है. दूसरा संयोग यह है कि अजा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. जो 29 अगस्त की शाम के समय 4:39 बजे से और पारण वाले दिन 30 अगस्त को सुबह 5:58 बजे खत्म होगा. तीसरा संयोग यह है कि व्रत वाले दिन सुबह में सिद्धि योग बनेगा, जो शाम 6:18 बजे तक रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि hellocities24.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.