फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें
Airport closed: जम्मू और चंडीगढ़ हवाई अड्डों के अचानक बंद होने से उत्पन्न हुई स्थिति में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में रेल परिचालन की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रेल सेवाएं चलाने के निर्देश दिए.
रेल मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को त्वरित राहत प्रदान की जाए और आवश्यकतानुसार नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें-