29.1 C
Delhi
Saturday, May 10, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयAirport closed: जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद; फंसे यात्रियों के लिए चलाई...

    Airport closed: जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद; फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, रेलमंत्री ने दिए राहत के निर्देश  

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में रेल परिचालन की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रेल सेवाएं चलाने के निर्देश दिए.  

    Airport closed: जम्मू और चंडीगढ़ हवाई अड्डों के अचानक बंद होने से उत्पन्न हुई स्थिति में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में रेल परिचालन की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रेल सेवाएं चलाने के निर्देश दिए.  

    रेल मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को त्वरित राहत प्रदान की जाए और आवश्यकतानुसार नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए.  

    इसे भी पढ़ें-

    कब कौन सी ट्रेनें चली?

    • ट्रेन नंबर 04612: जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे रवाना हुई. इसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए गए थे.
    • वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (20 कोच): दोपहर 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई, जो जम्मू और पठानकोट होते हुए नई दिल्ली पहुंची.
    • स्पेशल ट्रेन (22 एलएचबी कोच): शाम 7:00 बजे जम्मू स्टेशन से संचालित की गई.
    • एक अन्य वंदे भारत स्पेशल ट्रेन: दोपहर 3:30 बजे जम्मू से रवाना हुई, जो आज शाम नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
    • गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेन: जम्मू स्टेशन से आज रात 23:55 बजे (9 मई) प्रस्तावित है. इसमें मुख्य रूप से 19 अनारक्षित एवं 3 आरक्षित कोच शामिल हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए गुवाहाटी जाएगी.
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    31 ° C
    31 °
    31 °
    45 %
    2.6kmh
    2 %
    Fri
    31 °
    Sat
    43 °
    Sun
    44 °
    Mon
    44 °
    Tue
    44 °

    अन्य खबरें