Airport closed: जम्मू और चंडीगढ़ हवाई अड्डों के अचानक बंद होने से उत्पन्न हुई स्थिति में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में रेल परिचालन की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रेल सेवाएं चलाने के निर्देश दिए.
रेल मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को त्वरित राहत प्रदान की जाए और आवश्यकतानुसार नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर
- विस्फोटों से गूंज उठा आसमान; सुनें आवाज, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
- पठान सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया; गृह मंत्रालय सतर्क, सीमा और हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ी
कब कौन सी ट्रेनें चली?
- ट्रेन नंबर 04612: जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे रवाना हुई. इसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए गए थे.
- वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (20 कोच): दोपहर 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई, जो जम्मू और पठानकोट होते हुए नई दिल्ली पहुंची.
- स्पेशल ट्रेन (22 एलएचबी कोच): शाम 7:00 बजे जम्मू स्टेशन से संचालित की गई.
- एक अन्य वंदे भारत स्पेशल ट्रेन: दोपहर 3:30 बजे जम्मू से रवाना हुई, जो आज शाम नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
- गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेन: जम्मू स्टेशन से आज रात 23:55 बजे (9 मई) प्रस्तावित है. इसमें मुख्य रूप से 19 अनारक्षित एवं 3 आरक्षित कोच शामिल हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए गुवाहाटी जाएगी.