future safe careers: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने भले ही कई क्षेत्रों में धाक जमा ली हो, लेकिन कुछ ऐसे पेशे हैं जो अभी भी पूरी तरह इंसानी कौशल पर निर्भर हैं. माइक्रोसॉफ्ट की हालिया रिपोर्ट में ऐसे दर्जनों प्रोफेशन चिन्हित किए गए हैं, जहां AI का असर बेहद कम है. ये वे क्षेत्र हैं जहां संवेदनशीलता, रचनात्मकता और निर्णय लेने की मानवीय क्षमता अभी भी तकनीक से आगे है.
AI के दौर में जहां कई नौकरियां ऑटोमेशन की चपेट में आ रही हैं, वहीं रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि कुछ पेशों में इंसानी दिमाग की अहमियत अब भी बरकरार है. ‘AI Applicability Score’ के आधार पर विश्लेषण करते हुए यह बताया गया है कि कौन से पेशे AI के लिए अनुकूल नहीं हैं और वहां इंसानी भूमिका अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
AI के लिए सबसे कम अनुकूल माने गए ये पेशे
1. लाइब्रेरी साइंस टीचर्स (AI स्कोर: 0.34)
शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा यह प्रोफेशन गहरे विश्लेषण और अनुभव की मांग करता है, जो AI से संभव नहीं.
2. स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स (AI स्कोर: 0.35)
हालांकि तकनीकी सहयोग यहां होता है, लेकिन मानव समझदारी की जरूरत बनी रहती है.
3. पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेशंस (AI स्कोर: 0.35)
आपातकालीन स्थितियों में निर्णय लेना और भावनात्मक प्रतिक्रिया देना केवल इंसान के बस की बात है.
4. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (AI स्कोर: 0.35)
बाजार की नब्ज समझना और उसकी भविष्यवाणी करना अभी भी एक मानवीय कार्य है.
5. मॉडल्स (AI स्कोर: 0.35)
फैशन और विज्ञापन की दुनिया में इंसान के हावभाव, स्टाइल और व्यक्तित्व को AI नहीं दोहरा सकता.
6. भूगोलवेत्ता (Geographers) (AI स्कोर: 0.35)
जमीनी अध्ययन, क्षेत्रीय विश्लेषण और मानवीय व्याख्या की इसमें खास जरूरत होती है.
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट बताती है कि AI की पकड़ उन नौकरियों पर जल्दी होती है जहां दोहराव, गणना या निश्चित पैटर्न होता है. इसके उलट, जिन क्षेत्रों में रचनात्मकता, मानवीय भावना और जटिल निर्णय शामिल होते हैं, वहां AI की सीमाएं अभी भी स्पष्ट हैं. एडिटर्स, वेब डेवलपर्स, मैनेजमेंट एनालिस्ट्स और पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स जैसे प्रोफेशन फिलहाल सुरक्षित माने जा सकते हैं.
हर काम AI के बस का नहीं
भविष्य में तकनीक कितनी भी उन्नत क्यों न हो जाए, लेकिन कुछ कार्यों में इंसान की सोच, भावना और अनुभव का कोई विकल्प नहीं. इसलिए यदि आप किसी ऐसे पेशे में हैं जो रचनात्मक या मानवीय संवेदनाओं पर आधारित है, तो घबराने की जरूरत नहीं – आपकी नौकरी AI-proof है!
इसे भी पढ़ें-
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव
WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे
भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा