आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

Agra Plane Crash: आगरा में एयर फोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट ने बचाई कूदकर जान

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Agra Plane Crash: उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना के एक विमान मिग – 29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया.

Agra Plane Crash: उत्तर प्रदेश के आगरा में एयर फोर्स का एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे. हालांकि, इस घटना में कोई हताहतनहीं हुआ है. पायलट समेत 3 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

विमान एक खाली खेत में गिरा जहां गिरते ही उसमें आग लग गई. घटना कागारौल के सोनिगा गांव की घटना है.

विमान क्रैश पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. मिग-29 विमान क्रैश पर भारतीय वायुसेना का बयान सामने आया है. बताया गया है कि आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले रक्षा अधिकारी ने बयान दिया था कि विमान क्रैश पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें