PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 10 अगस्त को केरल के आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. जहां भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. उन्होंने राहत और पुनर्वास प्रयासों का जायजा लिया और पीड़ितों से मिले. राज्य सरकार ने केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है.
PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मोदी ने सबसे पहले कन्नूर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की और फिर वायनाड के लिए रवाना हुए. वायनाड पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर सड़क मार्ग से भी स्थिति का जायज़ा लिया.
पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से तबाह हुए मुंडक्कई, पंचिरिमट्टम और चूरलमाला बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण किया. सुबह के करीब 11.15 बजे कन्नूर एयरुपोर्ट से से वायनाड के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री ने राहत शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. पीएम मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे.
केरल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. भूस्खलन की इस त्रासदी में अब तक 226 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं. वायनाड पहुंचने पर पीएम मोदी ने बचाव अभियान में शामिल टीमों से निकास के प्रयासों के बारे में जानकारी ली.
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से वायनाड का दौरा करके तबाही का जायजा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
केरल के वायनाड जिले के क्षेत्रों में 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था, जिससे प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. इस हादसे में 225 लोगों की जान चली गई और हजारो लोग विस्थापित हुए हैं. अग्निशमन दल, NDRF, स्वयंसेवक और स्थानीय लोग बचाव और तलाशी अभियान अभी जारी है. इस बीच निवासियों ने भारतीय सेना की टुकड़ी को विदाई दी जिसमें खोजी कुत्तों की टीम भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कुछ इस तरह किया स्वागत, वीडियो देखिए…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.