Purnia News: मुहर्रम का पर्व पूर्णिया में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में जुलूस और अखाड़ा कार्यक्रमों में खलल न हो और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये.
हर गतिविधि पर नजर, छतों की निगरानी ड्रोन से
Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना
डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जो कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के तय रूट की मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.
इस बार पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 133 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. वहीं जुलूस और अखाड़ा की हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. पहली बार ड्रोन के माध्यम से छतों और संवेदनशील स्थानों की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी.
क्या करें – क्या न करें: प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
जुलूस में क्या करें:
- पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं.
- जुलूस निकालने से पहले प्रशासन से लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) प्राप्त करना अनिवार्य.
- अनुज्ञप्तिधारी को जुलूस के दौरान लाइसेंस की कॉपी साथ रखनी होगी.
जुलूस में क्या न करें:
- डीजे का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा.
- लाउडस्पीकर केवल निर्धारित ध्वनि सीमा में ही बजेंगे.
- आपत्तिजनक नारेबाजी और भड़काऊ भाषण पूरी तरह प्रतिबंधित.
- शराब या मादक पदार्थों का सेवन सख्त वर्जित. नशे में पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई.
संपर्क करें:
किसी भी स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है:
📞 06454-243000 / 242310 / 241555
इसे भी पढ़ें-
बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद
पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन
BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई
RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह