Adani Power Investment: अदाणी पावर लिमिटेड ने बिहार में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 26,482 करोड़ रुपये) खर्च कर भागलपुर जिले के पीरपैंती क्षेत्र में 2,400 मेगावाट की क्षमता वाला आधुनिक थर्मल पावर प्लांट स्थापित करेगी. यह संयंत्र 25 वर्ष की बिजली आपूर्ति अनुबंध व्यवस्था के अंतर्गत बनेगा और अगले 60 महीनों के भीतर उत्पादन शुरू कर देगा. निर्माण के दौरान लगभग 10,000 से अधिक लोगों को काम मिलेगा, वहीं संचालन शुरू होने पर करीब 3,000 स्थायी रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यह कदम बिहार में बिजली की बढ़ती मांग पूरी करने और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में अहम साबित होगा.
25 साल का बिजली आपूर्ति अनुबंध
कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के लिए बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 25 साल की पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस समझौते के तहत उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को बिजली आपूर्ति की जाएगी.
न्यूनतम दर पर हासिल की परियोजना
अदाणी पावर ने 6.075 रुपये प्रति यूनिट की न्यूनतम दर का ऑफर देकर यह कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया. कंपनी का कहना है कि यह संयंत्र डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत विकसित होगा. लक्ष्य है कि पांच साल के भीतर उत्पादन शुरू कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-GST काउंसिल का बड़ा फैसला; हानिकारक उत्पाद पान मसाला-तंबाकू महंगे, जीवनरक्षक दवाइयां सस्ती
कोयला आपूर्ति सुनिश्चित
परियोजना की निरंतरता के लिए आवश्यक कोयले का आवंटन भारत सरकार की ऊर्जा नीति के तहत किया गया है. इससे बिजली संयंत्र को स्थिरता से चलाने में मदद मिलेगी और राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को नया आधार मिलेगा.
रोजगार के अवसर
अदाणी पावर का यह मेगा निवेश स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. अनुमान है कि निर्माण के दौरान 10,000 से 12,000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि संयंत्र चालू होने पर लगभग 3,000 लोगों को स्थायी नौकरी मिलेगी.
बिहार की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर कदम
इस परियोजना से बिहार में बिजली उत्पादन क्षमता मजबूत होगी और राज्य की बढ़ती मांग पूरी करने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी. अदाणी पावर का यह कदम राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और दीर्घकालिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें-गांव जहां हर घर में करोड़पति रहते हैं, जानकर रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.