बॉलीवुड

Actor Govinda: एक्टर गोविंदा के पैर में खुद के पिस्तौल से लगी गोली, ICU से दर्दभरी आवाज में सामने आया ऑडियो मैसेज, कहा-गलती से…

Published by
By HelloCities24
Share

Actor Govinda: एक्टर गोविंदा के पांव में गोली लग गयी. रिवॉल्वर साफ करते वक्त गोली लगी. एक्टर ICU में भर्ती हैं. गोली निकाल दी गयी है और हालत स्थिर है. गोविंदा ने अपनी हेल्थ अपडेट की है और फैंस व डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है. गोविंदा के पैर में खुद के रिवॉल्वर से गोली लग गयी है.

गोविंदा को लगी गोली, आइसीयू में भर्ती

Actor Govinda Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में खुद के रिवॉल्वर से गोली लग गयी है. मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. रिवॉल्वर साफ करने के दौरान गोली चली और उनके पैर में लग गयी. एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा खतरे से बाहर है और डॉक्टर ने उनके घुटने से गोली निकाल दी है. वहीं, गोविंदा ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर कहराते हुए फैंस को उनकी दुआओं को लिए थैंक्यू कहा है.

जानें एक्टर गोविंदा को गोली कैसे लगी ?

गोविंदा के मैनेजर ने ANI को बताया है कि 'सुबह 4.45 की घटना है, जब गोविंदा को एक इवेंट के लिए कोलकाजा जाना था. वह अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे. मगर लॉक खुला रह गया था जिस वजह से गोली उनके पैर में लगी. फौरन उनको अंधेरी के criti केअर अस्पताल ले जाया गया, वहां गोली निकाल ली गयी है.

अस्पताल में गोविंदा के साथ बेटी टीना है

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के अनुसार अस्पताल में गोविंदा साथ उनकी बेटी टीना है. पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता से मुंबई आ रही है. मैनेजर ने बताया कि, सुबह 6 बजे हमें शो के लिए कोलकाता जाना था और मैं एयरपोर्ट पहुंच चुका था. गोविंदा जी अपने घर से निकलने वाले थे और तभी ये हादसा हुआ. हालांकि भगवान की कृपा से उन्हें सिर्फ पैर में चोट लगी और कुछ सीरियल नहीं हुआ. बता दें कि एक्टर आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज