बॉलीवुड

Actor Annu Kapoor: अन्नू कपूर ने खुद को नास्तिक बताकर गीता को बताया कमाल की किताब, लोगों को दी इस्लाम से सीख लेने की सलाह

Published by
By HelloCities24
Share

Annu Kapoor on Islam And Gita Learnings: बॉलीवुड के एक्टर अन्नू कपूर एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इंटरव्यू में उन्होंने खुद को नास्तिक बताकर गीता को कमाल की किताब बताया है.

Annu Kapoor on Islam And Gita Learnings: बॉलीवुड के एक्टर अन्नू कपूर एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इंटरव्यू में उन्होंने खुद को नास्तिक बताकर गीता को कमाल की किताब बताया है. अन्नू कपूर हाल में ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गीता और इस्लाम पर अपनी बात रखते नजर आए. जहां उन्होंने गीता को बहुत कमाल की किताब बताया वहीं, ये सलाह भी दी कि हिंदुओं को इस्लाम से क्या सीखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हर तरफ से हमारा देश दुश्मनों से घिरा हुआ है. सबने हमें धोखा दिया क्योंकि, हम बहुत सॉफ्ट हैं. उन्होंने संकेत दिया कि अगर कोई हमारे देश का नुकसान पहुंचा रहा है तो हमें एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने श्रीकृष्ण और शिशुपाल की कहानी दोहराते हुए कहा कि 99 बार तो ठीक है, लेकिन 100वीं बार वध करना पड़ेगा.

कॉमेडी, सीरियस और हर तरह के रोल को परफेक्टली निभाने वाले एक्टर अन्नू कपूर आने वाले दिनों में दौर, फिर से बंपर ड्रॉ और मैं दीन दयाल हूं जैसी फिल्मों में अदाकारी का जलवा दिखाते दिखने वाले हैं. अन्नू कपूर हाल में ही लव की अरेंज मैरिज और हमारे बारह जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.

श्रीमद्भगवत गीता को लेकर ये कहा

एएनआई को दिए इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने श्रीमद्भगवत गीता को लेकर कहा है कि- गीता कमाल की किताब है. मैं नास्तिक हूं उसके बावजूद कह रहा हूं कि जो कुछ भी सीखा जा सकता है गीता से सीखा जा सकता है.

इस्लाम पर ये बोले अन्नू कपूर
अन्नू कपूर ने इस्लाम की पांचों किताबों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, ये साफ-साफ बताया गया है. उन्होंने कहा कि डू एंड डोंट्स क्लियर होने की वजह से डिसिप्लिन आता है और डिसिप्लिन की वजह से यूनिटी. और यूनिटी सीखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तानियों को इस्लाम से क्या सीख लेनी चाहिए और क्यों लेनी चाहिए के बारे में बताया. 

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज